(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण। सल्ट विकास खण्ड के तड़ियाल मौडाली गांव में कुछ सवर्णों द्वारा अनुसूचित जाति के दूल्हे को जबरन घोड़े से उतारने की शिकायत प्रशासन के समक्ष हुई है । पीडित परिवार ने लिखित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सल्ट को प्रेषित किया है। ज्ञापन में उल्लिखित है, कि विक्रम कुमार निवासी ग्राम थला तडियाल(मौडाली)तहसील सल्ट जिला अल्मोडा़ का विवाह 2 मई को हुआ था । जब बारात चलने लगी तो, अनुसूचित जाति के दूल्हे को जबरन घोडे़ से उतरने एवं बारात को जाने से रोका गया। दर्शन लाल पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम थला तडियाल (मौडाली) तहसील सल्ट जिला अल्मोडा़ ने इसका लिखित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सल्ट को सौप कर स्पष्ट किया है किया है कि पीडित एक अनुसूचित जाति (शिल्पकार) परिवार का सदस्य है । बारात प्रस्थान के समय 4:30 बजे के लगभग ग्राम थला तडियाल के तोक मजबाखली के कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा दूल्हे को अनुसूचित जाति के होने के कारण घोडे़ से जबरन उतारने की कोशिश की गई। साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया, और समस्त बारातियों को मारने व कफल्टा काण्ड की धमकी दी गई कि अगर दूल्हे को घोडे़ से उतारा नहीं गया तो पूरी बारातियों को कफल्टा काण्ड की तरह ही मार दिया जाएगा। ऐसा बार- बार कहा जा रहा था । जो कानून व संविधान के खिलाफ है एवं अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों का हनन है। आज भी शिक्षित समाज में सवर्ण जाति के लोगों द्वारा जाति- पाति का भेद- भाव किया जा रहा है,जो एक अमानवीय व्यवहार है। जिन्दा जला दिये जाने व कफल्टा काण्ड की धमकी से समस्त अनुसूचित जाति वर्ग दहशत में आ गया है। ज्ञापन में उक्त लोगों के विरूद्ध तत्काल नियमानुसार कडी़ कार्यवाही करने को कहा है, उचित कार्यवाही तुरंत नहीं होने पर समस्त अनुसूचित जाति वर्ग आन्दोलन करने को बाध्य होगें,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी। ज्ञापन की एक- एक प्रति प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, जिलाधिकारी अल्मोडा़, अनुजाति आयोग देहरादून को भी प्रेषित किया है। वही अनु जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा से दूरभाष से जब बात हुयी तो, उन्होने कहा जैसे ही मामला प्राप्त होता है, तो उस पर विधिवत कार्यवाही की जायेगी। इस ज्ञापन में नरेन्द्र कुमार, आनन्द प्रकाश, विजय, महेश चन्द्र, चिन्ताराम, धन राम, गणेश राम, देव राम, सुरेश चन्द्र, विनोद कुमार, प्रेम राम, रनजीत, जीवनराम आदि लोगों के ज्ञापन में हस्ताक्षर हैं।