नैनीताल । ज्योलीकोट के निकट गेठिया पड़ाव स्थित कुरिया कैम्प साइड में बीती रात्रि अमरोहा से आये 10 यूवा पर्यटकों द्वारा केम्प संचालक और कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़ की। इन पर्यटकों में एक महिला भी शामिल है। इनमें से पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शेष पांच लोग फरार बताये जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर ज्योलीकोट पुलिस चौकी इंचार्ज सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस द्वारा कुरिया कैम्प साइड में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही हैं। जिसके आधार पर फरार पर्यटकों को गिरफ्तार किया जा सके। बताया जा रहा है कि इन पर्यटकों ने कैम्प साइड में भारी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। मारपीट में संचालक मुन्ना साह सहित दो अन्यों को गंभीर चोटें पहुंची है। संचालक मुन्ना साह ने बताया कि पुलिस में इनके खिलाफ तहरीर दी जा रही है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। ज्ञात हो कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे केम्पों, होम स्टे गेस्ट हाउस व रिजॉर्ट्स में मौज मस्ती के लिये बड़ी संख्या में पर्यटक जा रहे हैं । जो शाम होते ही उद्दंडता पर उतारू हो रहे हैं ।