नैनीताल । रविवार को मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल जिले में 14 अगस्त को अवकाश के दो फेक आदेश वायरल हुए । पहले लिखित आदेश को वायरल किया गया । जिसके बाद जिलाधिकारी का वीडियो वायरल हुआ । जो सोशियल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है ।
अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने कहा फर्जी आदेश हुए हैं वायरल । सुनें -: श्री अशोक जोशी का यह वीडियो–:
लेकिन शाम को इस तरह के आदेश जारी होने की प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है।