नैनीताल । अंजुमन ए इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष मो. फारुख सिद्दीकी के युवा पुत्र शाहरुख सिद्दीकी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई ।
बताया गया है कि शाहरुख सिद्दीक़ी (उम्र26) शुक्रवार की शाम हल्द्वानी से अपनी बाइक से नैनीताल की ओर आ रहा था । शाम करीब 8 बजे डोलमार के पास एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी । जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया । दुर्घटना की सूचना बाद में वहां से गुजर रहे वाहन स्वामियों ने पुलिस को दी । जिसके बाद ज्योलीकोट चौकी से पुलिस मौके पर गई और घायल को इलाज के लिये हल्द्वानी भिजवाया और शाहरुख के मोबाइल नम्बर से उनके परिजनों को फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी । गम्भीर रूप से घायल शाहरुख की अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गई ।
उसके शव को शनिवार की अपरान्ह में मल्लीताल पॉपुलर कम्पाउंड स्थित उनके आवास में लाया गया और शाम को बारापत्थर के निकट स्थित कब्रिस्तान में उसे सुपुर्दे खाक कर दिया गया ।
मो. फारुख के युवा पुत्र के आकस्मिक निधन पर अंजुमन इस्लामिया, मुहर्रम कमेटी सहित कई संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है । मो. फारुख नैनीताल में सरकारी विभागों में ठेकेदारी भी करते हैं ।