नैनीताल ।भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र रहे चुके वर्तमान में फैलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ कैमिस्ट्री लंदन के सदस्य व दिल्ली विश्व विद्यालय के रसायन विभाग के डीन प्रो0 दीवान सिंह रावत के बुधवार को विद्यालय पहुँचने पर जोरदार स्वागत हुआ । इस दौरान विद्यालय स्टॉफ, पूर्व छात्रों ने उनकी आगवानी की जबकि एन सी सी कैडिटों ने उन्हें परेड की सलामी दी ।
प्रो0 रावत ने सुबह प्रार्थना सभा में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय का विद्यार्थी होना गर्व की बात है । उन्होंने बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने व उसे पूरा करने हेतु मेहनत करने को कहा ।
प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने प्रो० दीवान सिंह रावत का स्वागत करते हुए उनका जीवन परिचय दिया । प्रो० रावत ने सन् 1986 से 1988 तक भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में अध्ययन किया। डी०एस०सी० परिसर से 1993 में एम०एससी० में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इन्स्टीट्यूट लखनऊ से पीएचडी की उपाधि ली । सन् 2010 से दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर रहते हुए 26 छात्रों ने उनके मार्गदर्शन में पीएचडी० प्राप्त की । प्रो० रावत दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष के इतिहास में तीसरे व्यक्ति है जिनको फैलो ऑफ रॉयल सोसाइटी लन्दन के रसायन विज्ञान का सदस्य मनोनीत किया गया । उत्तराखण्ड के 1977 के बाद में इस उपलब्धि को प्राप्त पाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने शिक्षकों रसायन विज्ञान के पूर्व प्रवक्ता खीमराज सिंह बिष्ट व गणित के पूर्व प्रवत्ता केदार सिंह राठौर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विद्यालय के पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष डॉ मनोज बिष्ट(गुड्डू) प्रो0 महेन्द्र सिंह राणा, सुमित खन्ना व विमल साह, विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता व राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ की प्रधानाचार्या तारा बोरा ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रो0 रावत उन कक्षाओं में भी गए जिन कक्षाओं में उन्होंने अध्ययन किया था और बच्चों के साथ फोटो भी खींचे ।
कार्यक्रम का संचालन उप-प्रधानाचार्य प्रवीण सती ने किया। इस अवसर पर आलोक साह, डॉo प्रहलाद, डॉ० रेनू बिष्ट,एन०सी०सी० प्रभारी गोबिन्द सिंह, डॉ0नीलम, दरपान सिंह, मुक्ता, मीनाक्षी बिष्ट, गीतिका नेगी, शाहनवाज, अवंतिका गुप्ता, संगीत शिक्षिका नेहा, निशा बनौला, उत्कर्ष बोरा,महेश, रोहित वर्मा, चन्द्रप्रकाश, मनीष सागर, कुमार, आलोक भट्ट, दिव्या ढैला, दीपक कोरंगा, भोला सिंह, भगवान सिंह, प्रकाश चन्द्र, मोहन सिंह, गोविन्द रौतेला, हिमांशु सिंह, राकेश, माधो सिंह, दीवान सिंह, राजेन्द्र लाल साह आदि उपस्थित थे।