नैनीताल के कृष्णापुर क्षेत्र में माता-पिता से झगड़ा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णापुर निवासी एक महिला ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उनका बेटा उनके साथ घर में मारपीट कर रहा है। सूचना पर पुलिस महिला के घर कृष्णापुर पहुंची, जहाँ महिला का पुत्र अपने माता पिता से झगड़ा कर रहा था।
जिसपर पुलिस द्वारा उसे काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं माना बल्कि और आमदा फौजदारी पर उतारू हो गया। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने कृष्णापुर निवासी 28 वर्षीय धीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त को न्यायालय नैनीताल के समक्ष पेश किया जा रहा है।।