नैनीताल । नैनीताल भवाली मार्ग में केलाखान से करीब 500 मीटर आगे पहाड़ी गधेरे से लगातार मलवा आने से सड़क फिलहाल यातायात के लिये बन्द हो गई है ।
इस स्थान पर रविवार की दोपहर में हुई बारिश के दौरान वर्षा के पानी के साथ मलवा आ गया जो सड़क में जमा हो गया । सड़क को खोलने के लिये लोक निर्माण विभाग से जे सी बी मौके पर भेजने को कहा जा रहा है । लेकिन अभी यह सड़क नहीं खुल सकी है । इस सड़क के बन्द होने से नैनीताल व भवाली की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है । रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक भी इस सड़क में फंसे हैं ।