नैनीताल । नैनीताल जिले के 144 प्राथमिक शिक्षकों के स्थान्तरण की सूची जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नागेंद्र बर्त्वाल के हस्ताक्षरों से जारी कर दी गई है ।
करीब दो माह की मैराथन कवायद के बाद प्रारंभिक शिक्षा के 144 शिक्षक स्थानांतरित हुए हैं । स्थानांतरण प्रक्रिया हेतु जनपद एवं खण्ड स्तर के समस्त अधिकारी जुटे थे । इनमें मुख्य शिक्षा अधिकारी के0एस0रावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0शि0 नागेंद्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी धारी अंशुल बिष्ट, ओखलकांडा सुलोहिता नेगी, रामगढ़ गीतिका जोशी, भीमताल मान सिंह, बेतालघाट भूपिंद्र कुमार, रामनगर तारा सिंह, हल्द्वानी हरेंद्र मिश्रा, कोटाबाग सत्य नारायण शामिल हैं । जिसका परिणाम ये हुआ की अधिकांश शिक्षकों को उनके मनचाहे विकल्प आवंटित हुये हैं ।