विभाग का नाम निबन्धन विभाग

(प्रेस नोट )

विषय:- वर्तमान में प्रवृत्त मूल्याकंन सूची (सर्किल रेट) को पुनरीक्षित किये जाने के सम्बन्ध में ।

वर्तमान में प्रवृत्त सर्किल दरों को प्रचलित बाजार दरों के सुसंगत एवं तर्कसंगत बनाने के दृष्टिगत पुनरीक्षित किया गया है। वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कोविड महामारी के चलते सर्किल दरों को पुनरीक्षित नहीं किया गया। वर्ष 2022 में विकासात्मक गतिविधियां तीव्र होने के पश्चात् सम्पत्तियों के कय-विक्रय में वृद्धि होने के साथ-साथ उनके सम्पत्ति के मूल्य में वृद्धि हुई। सर्किल दरों को पुनरीक्षित करने में अनौपचारिक बाजारी सर्वे जैसे कि तहसीलदार, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी आदि की रिपोर्ट, रियल स्टेट पोर्टल पर प्रख्यापित दरें, अधिक मूल्य पर पंजीकृत विलेखों के औसत के आधार पर प्राप्त दरें तहसील / जनपद स्तर पर व्यावसायिक गतिविधियों, अंर्तजनपदीय सीमाओं पर स्थित समतुल्य विकासात्मक दशाओं तथा नई टॉउनशिप प्रोजेक्ट प्रस्तावित राजमार्ग / बाईपास आदि तथ्यों के अतिरिक्त जी०आई०एस० मैपिंग आधारित अध्ययन का भी विश्लेषण किया गया।

जनपद में कुल 4039 (93 प्रतिशत) क्षेत्रों में वृद्धि प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम है, 281 (6 प्रतिशत) क्षेत्रों में वृद्धि प्रतिशत 51-100 प्रतिशत के मध्य है तथा शेष 19 (1.03 प्रतिशत) क्षेत्रों में वृद्धि प्रतिशत 100 से अधिक है।

ALSO READ:  एन सी सी दिवस कार्यक्रम के तहत कैडिटों ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में लिया हिस्सा ।

जनपद में 1740 कृषि क्षेत्रों के अर्न्तगत 94 प्रतिशत क्षेत्रों में दरों की वृद्धि 50 प्रतिशत से कम है और इन क्षेत्रों में औसत प्रतिशत वृद्धि 27 प्रतिशत है। जनपद में 2299 अकृषि क्षेत्रों में (92.37 प्रतिशत) दरों की वृद्धि 50 प्रतिशत से कम है और इन क्षेत्रों में औसत प्रतिशत वृद्धि (21 प्रतिशत) है। तहसील नैनीताल के माल रोड (झील के किनारे) क्षेत्रों में 50 प्रतिशत वृद्धि की गयी है, नैनीताल के सतखोल क्षेत्र में अकृषि दरों में 100 प्रतिशत एंव कृषि दरों में 140 प्रतिशत वृद्धि की गयी है।

तहसील हल्द्वानी अंतर्गत अकृषि दरों में गौजाजाली बिचली, धौलाखेडा, हरीपुर पूर्णानंद, हरीपुर तुलाराम में 40 प्रतिशत वृद्धि की गई है। गौलापार क्षेत्र में अकृषि दरों में 23 से 27 प्रतिशत एंव कृषि दरों 11 से 15 प्रतिशत वृद्धि की गई है। तहसील रामनगर अंतर्गत किशनपुर छोई में कृषि दरों में 114 प्रतिशत एंव अमरपुर क्षेत्र में (ढिकुली रोड) अकृषि दरों में 60 प्रतिशत अधिकतम वृद्धि की गई है।

ALSO READ:  नैनीताल की अधिवक्ता कंवल मलिक का निधन । विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया ।

तहसील धारी अंतर्गत जिलिंग स्टेट में कृषि दरों में 321 प्रतिशत व अकृषि दरों में 100 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

सर्किल दरों के पुनरीक्षण से राजस्व वृद्धि के अतिरिक्त काश्तकारों की मुआवजा राशि में वृद्धि होगी, भू स्वामी को उचित दाम प्राप्त होगा, गृह स्वामी / व्यवसायियों एंव निवेशकों को विधि संस्थानों से ऋण की प्राप्ति होगी, जिससे विकास को गति मिलेगी एंव सर्किल दरों और प्रचलित वास्तविक बाजार दरों में अंतर को कम करने से रियल स्टेट में काले धन के प्रवाह को रोकने में सहायता प्राप्त होगी।

अतः सर्किल दरों के पुनरीक्षण में राजस्व वृद्धि के साथ-साथ जनहित के समन्वय को उचित महत्व दिया गया है। विस्तृत सर्किल दर सूची विभाग की Web Site registration.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page