संगठन को मजबूत बनाने पर भी हुई चर्चा

11 जून को हल्द्वानी के एक संस्थान में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकारणी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि उपपा पूरे उत्तराखंड में अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करते हुए आगामी बद्रीनाथ चुनाव एवं स्थानीय चुनावों के लिए व्यापक तैयारी करेगी।
हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी प्रवक्ता प्रभात ध्यानी जी द्वारा कहा गया कि देश के कई क्षेत्रों में क्षेत्रीय दलों ने अपने महत्व को प्रदर्शित किया है एवं साबित किया है कि वास्तविक विकास के लिए क्षेत्रीय दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बेहतर उत्तराखंड बनाने के लिए उत्तराखंड की जनता को भी क्षेत्रीय दलों के महत्व को समझना होगा। इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष पी सी तिवारी जी ने कहा कि देश की जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, बेहतर शिक्षा के सवालों पर धर्म एवं नफरत की राजनीति को नकार दिया है।
प्रभात ध्यानी जी ने घोषणा की कि आगामी दिनों में उपपा पूरे उत्तराखंड का भ्रमण करेगी तथा उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में शिविर भी आयोजित करेगी।
कई क्षेत्रीय सवालों के साथ साथ कृषि एवं मानव जीवन पर जंगली जानवरों के आतंक पर उपपा की कार्यकारिणी ने गंभीर चिन्ता व्यक्त की है।
इस गोष्ठी की अध्यक्षता पी .सी . तिवारी ने तथा संचालन प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी की।
केन्द्रीय कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, कुलदीप मदवाल, गिरधारी कांडपाल, के . एन . भट्ट, आशिफ, किरन आर्या, जे . पी . बडौनी, भूपाल धपोला, दिनेश उपाध्याय, अशोक डालाकोटी आदि लोगों ने इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page