नैनीताल । उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ नैनीताल की एक बैठक रविवार को गौशाला मल्लीताल में आयोजित की गयी ।
बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रही सभी योजनाओं को आंगनबाड़ी बहिनों द्वारा भलीभाँति किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लम्बे समय से सरकार से अपनी समस्याएं व मांग पत्रों को ज्ञापनों के माध्यम से रखते आये हैं फिर भी आंगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार गम्भीरता से नहीं ले रही है।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ नैनीताल के जिला प्रभारी पूरन चन्द्र चौबे के समक्ष आंगनबाड़ी बहिनों ने कहा कि आंगनबाड़ी बहिनों को खराब अंडों को वितरित करने व कुक्ड फुड में गेहूं पिसवाने, ईधन के लिए पैसा व किराया भाड़ा सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो रहा है।
बैठक में उपस्थित उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षा पुष्पा रावत ने कहा कि जल्द ही आंगनबाड़ी बहिनों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहिनों को जितना मानदेय नहीं मिलता उससे ज्यादा बहिनों को किराया भाड़ा देना पड़ता है।
बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्षा श्रीमती लीला बिष्ट ने कहा कि अगर खराब अण्डे व ईधन की व्यवस्था तथा किराया भाड़ा नहीं दिया जायेगा तो जल्द ही उत्तरांचल आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ नैनीताल अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर आन्दोलन को मजबूर होगा। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र खंकरियाल, कोषाध्यक्ष विकास जोशी, उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष बेतालघाट गीता बिष्ट, नैना साह, हेमा जोशी सहित समस्त आंगनबाड़ी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सहायिका व सदस्य उपस्थित रहे।