नैनीताल । राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन की रविवार को हुई मासिक बैठक में  कई निर्णय लिए गए ।
   बैठक में तय हुआ कि एसोशिएशन का अधिवेशन अप्रैल माह में कराया जाएगा। एसोसिएशन ने एक सोशल मीडिया चैनल द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ  अनर्गल व भ्रामक खबरें प्रसारित करने व इससे  विश्वविद्यालय की खराब की जा रही छवि पर गहरी चिंता व्यक्त की गई और विश्व विद्यालय प्रशासन ने इस मामले में गम्भीरतापूर्वक वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई ।
       बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने एसोसिएशन के आगामी अधिवेशन के लिए परिषद की तरफ बीस हजार रुपए की धनराशि देने की घोषणा दी की।  बैठक में निर्णय लिया गया की 80 वर्ष से ऊपर आयु वाले पेंशनरों को अधिवेशन में सम्मानित क्या जाएगा। साथ ही स्कूलों से निर्धन एवं मधावी छात्रों की सूची प्राप्ति कर छात्रवृत्ति प्रदान करने का भी  बैठक में लिया गया । बैठक में विगत दिनों मरजुला में हुई बस दुर्घटना मे दिवंगत हुए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी गया ।
      बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट द्वारा की गई। बैठक में जेसी उप्रेती, चंद्रकांता खोलिया, मुन्नी थापा, सुनील साह, गिरिश चंद जोशी, ए आर आर्य, निर्मल पांडेय, जगदीश सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह जलाल, खुशाल सिंह कार्की, यतींद्र साह, ललित मोहन पांडेय, त्रिलोक सिंह रौतेला, एच एस महराज, विनीता बिष्ट, एच एस भैंसोड़ा,राजीव गुरूरानी, मनोज चौधरी, हारुन रशीद, जगदीश सिंह बिष्ट सहित कई अन्य पेंशनर्स उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page