नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर में छठे दिन योगाभ्यास सहित कई कार्यक्रम हुए ।
        शिविर के दौरान आज आलोक भट्ट ने स्वयंसेवियों को व्यायाम जबकि अवंतिका गुप्ता ने योगाभ्यास करवाया | इसके पश्चात प्रातः 10 बजे वन आरक्षी नगरपालिका क्षेत्र ने स्वयंसेवियों को प्लास्टिक, वनाग्नि व गुलदार के बढ़ते आतंक के विषय में बताया । इस दौरान विद्यालय के पूर्व छात्र व आई० पी० एस० अधिकारी कंचन कांडपाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए स्वयंसेवियों की कैरियर काउंसिलिंग की । उन्होंने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को देना कभी नहीं भूलते ।
     शिविर में जिला समन्वयक  राष्ट्रीय सेवा योजना नैनीताल ललित मोहन पांडे ने इस सात दिवसीय विशेष शिविर की समीक्षा की व स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी । डी.एस.बी. कैम्पस नैनीताल के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक संतोष कुमार ने स्वयंसेवियों को विभिन्न खेलों के विषय में जानकारी दी तथा विद्यालय से जुड़े अपने अनुभव साझा किये ।
       इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. रेनू
बिष्ट, आलोक भट्ट, अवंतिका गुप्ता व बी.एड. प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page