नैनीताल ।  मुहर्रम कमेटी नैनीताल के तत्वाधान में शनिवार को मुहर्रम की 9 तारीख शहादत की रात को मल्लीताल में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया । जबकि मुख्य जुलूस कल (आज) मुहर्रम के दिन निकलेगा ।
     शनिवार को मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श की अध्यक्षता में रज़ा क्लब मल्लीताल में मुहर्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । जिसमें सुबह लंगर से पहले क़ुरान पढा गया । लंगर में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की ।
   मुहर्रम की 9 तारीख शहादत की रात को शाम 7 बजे रॉयल होटल परिसर से ढ़ोल, ताशों व फ़तहे निसान के साथ जुलूस निकाला गया । जो रॉयल होटल, इंद्रा मार्किट से होते हुए रज़ा क्लब इमामबाड़ा पहुंचा । जहां से पीतल से बने ताजिये के साथ जुलुस मल्लीताल बाजार में निकाला गया । जो अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए देर शायं रज़ा क्लब इमामबाड़े में सम्पन्न हुआ ।
 कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श ने बताया की कल (आज) चाँद की 10 तारीख यौमे अशुरा के दिन मे जुलुस-ए-हुसैनी निकाला जायेगा । जिसमें अखाड़े के दल भी शामिल होंगे । जो मल्लीताल भ्रमण के बाद देर रात कर्बला सुखाताल मे सम्पन होगा । उधर दूसरी तरफ इमामबाड़ा रजा क्लब में ताजिया बनाने के काम पूरा लिया गया है । मुहर्रम कमेटी के महासचिव समीर अली ने लोगों से अधिक से  अधिक संख्या में जुलुस में जुलूस में शामिल होने की अपील की है ।
  इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श, उपाध्यक्ष तस्लीम बक्श, उपाध्यक्ष  समीर अहमद मन्नू, महासचिव समीर अली, सचिव मो. क़ासिम, कोषाध्यक्ष मो. अज़ीम, संरक्षक मो. नसीम, मो. इस्लाम, शान अहमद, साकिबी मेंबर आरिफ हुसैन, मो. सम्मिल्लाह, अनस, सऊद बक्श, मोहसीन, सालिक अहमद, आतिफ बक्श, याकजान, अशरफ, फैज़ान, इमरान हुसैन, हनान अहमद,फारूक़, काज़ीम,फैसल,अखाडा कमेटी के अब्दुल हसीन, शाहिद वारसी, मोईन अहमद आदि लोग शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page