नैनीताल । दुर्गा पूजा कमेटी के रविवार को सेवा समिति  भवन मल्लीताल में हुई बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव की समीक्षा हेतु कमेटी की आम बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार दास द्वारा की गई।

बैठक में 9 अक्टूबर को हुई बैठक का कार्यवृत्त सभा द्वारा अनुमोदित किया गया । तत्पश्चात सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा आगामी वर्षों में दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव सभा पटल पर रखे गए।

आगामी वर्ष 2023 मैं विभिन्न कार्य हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमें एक अध्यक्ष एवं पांच सदस्यों का चयन किया गया ।

ALSO READ:  पकड़ा गया पप्पू गोस्वामी । घर के अंदर गड्ढे बनाकर छुपाई थी शराब । देशी व विदेशी ब्रांड की शराब बरामद ।

वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आगामी वर्ष में दुर्गा पूजा के आयोजन हेतु कार्य योजना एवं बजट बनाने पर जोर दिया गया।

वर्ष 2023 के दुर्गा पूजा के आयोजन हेतु प्रथम नवरात्रि से ही नगर एवं नगर से जुड़े अन्य क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के किए जाने पर जोर दिया गया जिसमें नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की गई।

अंत में श्री दीपक गुरुरानी के बड़े भाई स्वर्गीय सुरेश गुरुरानी एवं श्री भोला वर्मा के बड़े भाई के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट मौन रहकर शोक व्यक्त किया गया।

ALSO READ:  अवकाश सूचना--: कुमाऊं विश्व विद्यालय के डी एस बी परिसर व भीमताल परिसर में 13 जनवरी से 2 फरवरी तक शीतावकाश ।

सभा में डॉली भट्टाचार्य, सीमा दास, रश्मि राणा, चंचला बिष्ट, तृप्ति गुहा मजूमदार, मोमिता गुहा मजूमदार, कुसुमलता सनवाल, अल्पना रॉय त्रिपाठी, कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश चौधरी, नरदेव शर्मा, त्रिभुवन फर्त्याल,पी के शर्मा,राकेश कुमार,दिनेश भट्ट, शिवराज नेगी, दीप जोशी, जी सी उप्रेती,बहादुर सिंह बिष्ट एन के पन्त सहित सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया तथा अगली बैठक 6 नवम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page