(राधा चंद्रा)भिकियासैंण। पटवारी क्षेत्र जाख के तराडी़ गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिये रामनगर भेज गया है ।
इस मारपीट में गिरीश राम गंभीर रूप से घायल हैं उनके पुत्र सुनील कुमार ने राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र जाख केवला नन्द रिखाडी़ को तहरीर सौपी है । जिसमें 6 लोगों को मारपीट में नामजद किया गया है । प्राप्त सूचना के अनुसार पटवारी क्षेत्र जाख के ग्राम तराडी़ में 25 मई को दो पक्षो में किसी बात को लेकर प्रातः 9 बजे गाली गलौच के साथ मारपीट हुयी ।जिसमें गिरीश राम उम्र -58 वर्ष पुत्र दुर्गा राम गंभीर रुप से घायल हो गये। गिरीश राम के पुत्र सुनील कुमार ने विगत रविवार को पटवारी क्षेत्र जाख को 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है, जिसमें नन्द राम,जगदीश चन्द्र पुत्र डिकर राम,दीपक कुमार, लाखन,रवि,दर्शन पुत्र शेरीराम निवासी तराडी़ हैं। राजस्व निरीक्षक दिवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आई पी सी की धारा -325, 147, व 506 में अपराध पंजीकृत कर दिया है। पीडि़त गिरीश राम का उपचार रामनगर में चल रहा है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।