नगर के तल्लीताल क्षेत्र रहने वाली महिला ने अमीन के पद पर तैनात व्यक्ति पर उसके साथ छेड़छाड़ व अभद्रता करने का आरोप लगते हुए जिलाधिकारी व तहसीलदार को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की।

जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल कोयलाटाल क्षेत्र में वन उपज संरक्षक महिला ने बताया कि बीते 20 जुलाई जो महिला बाजार से अपने घर जी तरफ जा रही थी तभी नैनीताल निवासी धारी में अमीन के पद पर तैनात व्यक्ति द्वारा उसका पीछा कर उसके साथ अभद्रता की जा रही थी।घर में घुसकर उसके साथ मानसिक और शारीरिक रूप से अभद्र बातें करने साथ ही अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। महिला के अनुसार व्यक्ति द्वारा उसके घर तक उसका पीछा किया गया और घर घुस कर उससे ₹500 का लालच देकर अपने साथ चलने के बाद की गई। खुद को बचाते हुए किसी तरीके से महिला ने व्यक्ति से अपना पीछा छुड़ाया जिसके बाद महिला द्वारा जिलाधिकारी व तहसीलदार को इस संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा न्याय दिलाने की मांग की गई ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page