नैनीताल । तल्लीताल में मंगलवार को संदिग्ध
अवस्था में एक युवक बेसुध पड़ा मिला । जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी
मौत हो गई। युवक की शिनाख्त कर ली गई है। जिसका  पोस्टमार्टम
बुधवार (आज) को किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर तल्लीताल क्षेत्र में दुकानदारों
व राहगीरों ने एक युवक को सडक़ किनारे पड़ा देखा। बाद में स्थानीय लोगों
की मदद से युवक को राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची बड़ी बहन
ने मृतक की पहचान तिलाड़ी (अल्मोड़ा) निवासी राजू पंत के रूप में हुई।
जिसने बताया कि राजू सोमवार को उसके घर आया हुआ था। शाम को वह घर जाने की
बात कहकर निकला था। दूसरी ओर होटल कर्मचारियों ने बताया कि मृतक ने रात
को होटल में एक कमरा किराये पर लिया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह
चैकआउट कर निकल गया था। कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि युवक
की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही
कारण स्पष्ट हो पाएगा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page