नैनीताल। साईबर ठगी से परेशान हुए
एक युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगडऩे पर युवक को राजकीय
बी.डी. पांडे जिला अस्पताल में लाया गया जहां युवक को उपचार दिया जा रहा
है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भवाली निवासी एक युवक ने
सोमवार को जहरीला पदार्थ गटक लिया। युवक की हालत बिगडऩे के बाद परिजनों
को पता चला तो युवक के ताऊ युवक को नैनीताल स्थित राजकीय बी.डी. पांडे
जिला अस्पताल ले आए। जहां युवक को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
कोतवाली में तैनात एसएसआई दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस की ओर से
पूछताछ में युवक के ताऊ जी ने बताया कि युवक के साथ साईबर ठगी हुई है।
परिजनों की नाराजगी से बचने के लिए युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया,
फिलहाल युवक की हालत ठीक है।