नैनीताल । आम आदमी पार्टी नैनीताल मंडल की शनिवार को हुई बैठक में आगामी निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने का निर्णय लिया गया ।
पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गंगा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और यह चुनाव पूरी मजबूती से लड़े जाएंगे ।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक होने व अब तक गुलदार द्वारा कई लोगों को अपना निवाला बनाने पर गम्भीर चिंता जताई । कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में चारा बैंक बनाने का वायदा किया था जो पूरा नहीं हो सका ।
जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से दावेदारी पेश करने को कहा ।
नगर अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की । बैठक की अध्यक्षता कर रहे गंगा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर अगले हफ्ते पन्त पार्क में धरना देने की घोषणा की ।
बैठक में ललित पन्त, संजय कुमार,नईम अहमद,विक्रम सिंह,रजनी सहदेव,हरि सिंह बिष्ट,गंगा सिंह बिष्ट,मोहन राम,अख्तर खान,अमन कुमार,आरुष सिंह, मोहित राजपूत आदि मौजूद थे ।