नैनीताल। भवाली के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कपिल की पत्नी प्रेमा कपिल का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया है ।
53 वर्षीय प्रेमा कपिल कुछ समय से अस्वस्थ चल रहीं थीं उनको करीब एक हफ्ते पहले उपचार के लिये लखनऊ ले जाया गया जहाँ उन्होंने बीते रोज अंतिम सांस ली । उनका एक पुत्र और एक पुत्री है ।
उनके निधन पर नैनीताल, भवाली, भीमताल, गरमपानी के पत्रकारों के अलावा भवाली होटल एसोसिएशन, व्यापार मण्डल भवाली,सामाजिक संगठनों व राजनीतिक संगठन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। नैनीताल विधायक सरिता आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा,जिला प्रशासन ने दुःख व्यक्त किया है।
उनका अंतिम संस्कार भवाली के शमशान घाट में कर दिया गया है।