राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हैं गौरव ।

31 दिसंबर व 1 जनवरी को नए साल के अवसर पर युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल देहरादून द्वारा खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय के बहुउद्देशीय हॉल में किया गया । जिसमें राज्य के सभी  जिलों के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के एकल वर्ग में नैनीताल के गौरव सिंह नयाल ने एस एल 3 केटेगरी में स्वर्ण पदक जीत कर शहर का नाम रोशन किया।  साथ ही गौरव सिंह नयाल व नवनीत पैन्यूली की जोड़ी ने प्रतियोगिता के युगल वर्ग में भी स्वर्ण पदक हासिल किया।
डी एस ए महासचिव अनिल गाडियां ने गौरव को इस उपलब्धि के शुभकामनाएं दी ।
बता दें कि गौरव सिंह नयाल इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर शहर व जिले का नाम रोशन कर चुके है।  अभी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे में, जिसमे प्रतिभाग के लिए उन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है । नयाल का कहना है की अगर उन्हे आर्थिक सहायता मिलती है तो वो जरुर अंतराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे । वर्तमान में नयाल डीएसए बेडमिंटन हाल में बच्चों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दे रहे हैं । जिनके निर्देशन में कई स्थानीय बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुके हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page