नैनीताल । रिनिशा लोहनी का चयन 11वीं साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप के लिये हुआ है ।यह चैंपियनशिप आशीहारा कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 24 जून से 26 जून 2022 तक वेस्ट बंगाल के चालसा (जिला) न्यूजलपाईगुड़ी में आयोजित हो रही है । जिसमें हल्द्वानी निवासी जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी की सीनियर खिलाड़ी रिनिशा लोहनी का चयन भी हुआ है । वह अभी अपने मार्शल आर्ट कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद लखेड़ा के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रही हैं । इससे पहले भी रिनिशा लोहनी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर में पदक जीत चुकी है। रिनिशा के पिता रोडवेज आर एम ऑफिस काठगोदाम मे कार्यालय सहायक के पद पर तैनात हैं। रिनिशा की इस उपलब्धि पर कराटे कोच विनोद लखेड़ा , स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश, मेयर जोगेन्दर रौतेला, कमल पपनै,लोकेश पालीवाल, हरीश जोशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।रिनिशा ने इसका श्रेय अपने परिवार और अपने कोच विनोद लखेड़ा को दिया। रिनिशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल मे कक्षा 6 मे पढ़ती है। स्कूल प्रबंधन ने भी इस शानदार उपलब्धि हेतु रिनिशा को बधाई दी है।