नैनीताल । नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र नेगी के पुत्र रजत नेगी सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं । विगत दिवस चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद रजत नेगी सेना के अंग बने हैं ।

 

रजत नेगी के पिता सुरेंद्र नेगी वरिष्ठ पत्रकार हैं । उनकी माता विमला नेगी कुमाऊं यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं । रजत के दादाजी  आर्मी में सूबेदार थे । उनके मामा नरेंद्र बिष्ट डी एस बी परिसर नैनीताल के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में अल्मोड़ा जागेश्वर क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय नेता हैं । रजत की इंटर तक कि शिक्षा सेंट जोजफ कॉलेज नैनीताल से हुई है और डी एस बी परिसर से उन्होंने स्नातक किया । रजत ने एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि में कई पदक हासिल किए । बॉक्सिंग, फिजिकल ट्रेनिंग व रॉक क्लाइम्बिंग में उन्होंने स्वर्ण पदक जीते । रजत की इस उपलब्धि पर नैनीताल के पत्रकारों व अन्य संगठनों ने ख़ुशी व्यक्त की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page