नैनीताल । डीएसबी परिसर के पूर्व छात्रा जानवी तिवारी का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु के लिए हुआ है ।बेतालघाट के प्रकाश चंद्र तिवारी शिक्षक तथा सीमा तिवारी की बेटी तल्लीताल नैनीताल चंद्रा जोशी की नातिन जानवी ने बीएससी कुमाऊं यूनिवर्सिटी से, एमएससी एंटोमोलॉजी पंतनगर विश्वविद्यालय ,आईसीएआर नेट गेट में दो बार सफलता हासिल की तथा पी एच डी हेतु आईआईएससी बंगलुरु पी एच डी इन साइंसेज इकोलॉजिकल ग्रुप में प्रवेश पा सकी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु की भारत में प्रथम रैंकिंग है उनकी इस सफलता पर कूटा के अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी, डॉ0 विजय कुमार, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 दीपिका गोस्वामी, डॉ0सोहैल जावेद, डॉ0 प्रदीप, डॉ0 पैनी जोशी, डॉ0 गगन होती, डॉ0 मनोज धूनी, ,डॉ0 सीमा चौहान, प्रो0 चित्रा पांडे, डॉ0 गीता तिवारी ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है ।