नैनीताल । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के दो स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस 2023के अवसर पर नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस आर डी परेड में प्रतिभाग करेंगे। भारत वर्ष से आर डी परेड नई दिल्ली में ,200 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक प्रतिभाग करेंगे,जबकि उत्तराखंड से 4  स्वयं सेवक प्रतिभाग करेंगे । इनमें 2 एन एस एस के स्वयं सेवक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के हैं। 20अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा प्री आर डी शिविर के चयन लिए कुमाऊं मंडल के विभिन्न विश्वविद्यालय से लगभग 5 दर्जन स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे से 12 का चयन प्री आर डी शिविर के लिए किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा शिविर का आयोजन गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी,बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था। इस प्री आर डी शिविर से राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की कुमारी बबिता जोशी जो लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा का चयन बालिका वर्ग में हुआ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के ही गौरव बिष्ट जो एम बी पी जी राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत का चयन बालक वर्ग में हुआ है। डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने बताया कि ये दोनों चयनित एन एस एस के स्वयं सेवक 26जनवरी 2023को गणतंत्र दिवस परेड में नई दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. एन के.जोशी ,कुलसचिव दिनेश चंद्र ,उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो अतुल जोशी ,प्रो0 ललित तिवारी , डॉक्टर विजय कुमार ,जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे ,क्रीडा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा उप परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर रितेश साह ने चयनित स्वयं सेवकों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है तथा इस कुमाऊं विश्वविद्यालय की उपलब्धि बताया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page