नशे का आदि युवक मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर अल्मोड़ा में मृत मिला । पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया ।
मृतक की पहचान रुपेश उम्र 40 पुत्र विकास कुमार, निवासी राजपुरा, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। बताया गया है कि यह युवक अस्पताल के बाहर बेंच में दो दिन से पड़ा था । जो नशे का आदि था । उसने अस्पताल प्रशासन को बताया कि उसे परिजन घर नहीं आने देते हैं ।
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच सी गडकोटी के अनुसार इस युवक के अस्पताल परिसर में नशे की हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई थी । लेकिन पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की और आज यह युवक मृतावस्था में मिला ।