नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल के पद पर शिवप्रसाद सेमवाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सेमवाल अब तक मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी के पद पर कार्यरत थे।

उत्तराखंड शासन द्वारा उन्हें अपर निदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। उत्तराखंड शासन द्वारा गजेन्द्र सिंह सौन को अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल तथा शिवप्रसाद सेमवाल को माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के पद पर पदोन्नति दी गयी है।
सेमवाल द्वारा अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल का पदभार ग्रहण करने पर कार्यालय के अधिकारीयों तथा कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
नवनियुक्त अपर निदेशक ने कहा वह शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाये जाने हेतु निरन्तर प्रयास करेंगे। इसके अलावा शिक्षकों से जुड़ी समस्याओ और उनके प्रकरणों का समाधान किया जायेगा।


