अल्मोड़ा 3 दिसम्बर। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं एस पी सेमवाल ने सीईओ कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक में विद्या
लयी शिक्षा में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा प्रधानाचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए जाय। ए डी ने जीआईसी व जीजीआईसी का भी निरीक्षण कर पठन पाठन का जायजा लिया। अपर निदेशक ने बैठक में कार्मिकों एवं अधिकारियों से शासकीय कार्यों का निर्वहन समय से करने को कहा। उन्होंने कहा कोई भी पत्रावली अनावश्यक लम्बित नहीं रखी जाय। प्रत्येक पटल पर सूचनाएं संकलित रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
ए डी ने जीआईसी में पठन पाठन की गतिविधियां पर प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट की प्रशंसा की। कक्षा कक्षों में जाकर जायज़ लिया। जीजीआईसी में प्रधानाचार्य विजया पन्त से जानकारी ली।विद्यालय हित में किए कार्यों के लिए सराहना करते हुए दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ सीएस बिष्ट जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रवि मेहता वित्त अधिकारी जगत सिंह बिष्ट, जगदीश बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, मोहित पांडे, भुवन चंद्र जोशी, दीपिका मिश्रा, जगदीश सोनल, ताजिम हुसैन, पंकज जोशी, पान सिंह मेर, राजेन्द्र वर्मा, प्रदीप बिष्ट, दिनेश चंद्र, नीरज जोशी आदि मौजूद थे।


