विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने व शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश ।

नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मुक्तश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख व सतबुंगा का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया ।

  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा शनिवार को पहले राजकीय इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर पहुंचे । इस इंटर कॉलेज में केवल 85 बच्चे अध्ययनरत हैं । जिससे वे काफी चिंतित नजर आए । उन्होंने प्रधानाचार्य से छात्र संख्या बढ़ाने के प्रयास करने को कहा । अपर निदेशक ने कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं की क्लास ली । बच्चों के जबाव से अपर निदेशक संतुष्ट थे । उस विद्यालय का इंटर व हाईस्कूल का परीक्षा फल भी शत प्रतिशत था । जिससे और निदेशक संतुष्ट नजर आए । लेकिन छात्र संख्या न्यून होने से वे चिंतित थे ।
 मुक्तेश्वर के बाद अपर निदेशक राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख व सतबुंगा भी गए । जहां उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल पूछे । जिनका बच्चों ने सही जबाव दिया । अपर निदेशक ने प्रधानाचार्यों से उच्च शैक्षिक स्तर बनाने, छात्र संख्या बढ़ाने को कहा । इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page