नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ लीलाधर व्यास ने बुधवार को अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया । बुधवार को इंटरमीडिएट में रसायन विज्ञान व हाईस्कूल में संस्कृत विषय का पेपर था ।

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक श्री व्यास ने केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस विषय की परीक्षा हो उस विषय के शिक्षक की परीक्षा व सचल दल में ड्यूटी न लगाई जाए । इस तरह की शिकायत मिलने पर सम्बंधित केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्यवाही होगी । उन्होंने बोर्ड परीक्षा की गोपनीयता व शुचिता बनाने के कड़े निर्देश दिए हैं ।
 उन्होंने बुधवार को जी आई सी लोधिया, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज,एडम्स गर्ल्स कॉलेज,रैमजे इंटर कॉलेज,रा बा इ का अल्मोड़ा का निरीक्षण किया और परीक्षा कक्षों में जाकर परीक्षा का जायजा लिया । यहां परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही थी ।
उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, प्रेम चन्द्र कांडपाल,मनोज कांडपाल आदि भी थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page