नैनीताल । एफ टी आई हल्द्वानी में कार्यरत डॉ. भावना तिवारी का रविवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। डॉक्टर भावना तिवारी वानिकी विभाग से पीएचडी करने के बाद वर्तमान में एफ टी आई हल्द्वानी में कार्य कर रही थी ।
47 वर्षीय डॉक्टर भावना माल रोड के पीछे मेविला कम्पाउंड निवासी थी । रविवार सुबह वे खाना बना रही थी कि अचानक उनकी तव्यत खराब हो गई । उन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले जा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
डॉक्टर भावना के निधन पर एलुमनी सेल , कूटा एवम वन विज्ञान विभाग के डॉ. बीएस कालाकोटी ,डॉ एसएस सामंत , प्रो. जीत राम ,प्रो ललित तिवारी ,डॉ. विजय कुमार, प्रो. आशीष तिवारी ,प्रो. नीलू लोधियाल ,प्रो. लक्ष्मण सिंह लोधियाल ,प्रो. अनिल बिष्ट,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ. संतोष कुमार ,डॉ. दीपाक्षी जोशी ,डॉ. पैनी जोशी, डॉ. उमंग सैनी,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ. दीपिका पंत , डॉ. सीमा चौहान , डॉ. कुबेर गिनती ,डॉ. नंदन मेहरा ,डॉ. ईरा तिवारी ,डॉ. मैत्रीय नारायण ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।