नैनीताल ।अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने गुरुवार को हल्द्वानी विकासखण्ड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय इन्टर कालेज, हल्दूचौड़ में शिक्षक एवं कार्मिकों की वायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति नहीं होने पर ए0डी0 ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधानाचार्य से दो दिन के भीतर वायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति नहीं लिये जाने पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षकों एवं कार्मिकों की वायोमैट्रिक मशीन से उपस्थित लिया जाना अनिवार्य है। इसके लिये किसी भी प्रकार की शिथिलता नही नही बरती जाय।

ALSO READ:  उत्तराखंडी परिवेश पर बनी पहली बेव सीरीज "अतिथि सत्कारम" के पहले सीजन के 8 एपिसोड हंगामा गोल्ड चैनल पर हुए रिलीज ।

ए०डी०श्री व्यास ने रा०इ०का० हल्दूचौड में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के आवासीय परिसर के जीर्णक्षीर्ण होने पर उनके ध्वस्तीकरण किये जाने हेतु तत्काल प्रस्ताव बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में स्वच्छता के साथ पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। राजकीय हाईस्कूल मोटाहल्दू में निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त भोजन कक्ष में जाना नही बनाये जाने के निर्देश भी प्रधानाचार्य को दिये। अपर निदेशक ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज धौलाखेडा में कक्षा कक्षों में जाकर छात्राओं को

पटन-पाठन भी कराया। इस दौरान स्कूली बच्चों से पठन-पाठन से सम्बन्धित कई सवाल जवाब किये उन्होंने

ALSO READ:  14 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद मिला न्याय । जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश पर हुआ अमल । नेशनल इंश्योरेंस कंपनी किया मेडीक्लेम का भुगतान ।

कहा विद्यालय में बच्चों का बौद्धिक अधिगम स्तर उच्च स्तर का है। उन्होंने कहा विद्यालय में जर्जर एवं

सीलनयुक्त कक्षा कक्षों में किसी भी सूरत में कक्षायें संचालित नही की जाय। उन्होंने कहा विद्यालय के उपरी ब्लाक में कक्षा कक्ष बेहद खराब स्थिति में हैं, वहां बैरेकेटिंग कर फिलहाल कक्षायें नही चलायी जाय। उन्होंने विद्यालय के शौचालय बेहद खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की।

निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page