नैनीताल। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट/ द्वितीय अपर सत्र न्यायधीश राकेश कुमार सिंह ने लाखों रुपये की स्मैक व चरस के साथ गिरफ्तार दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों की जमानत खारिज कर दी।
अभियोजन की ओर से न्यायालय को बताया गया कि पिछले दिनों वनभूलपुरा पुलिस ने किच्छा की ओर से बाइक में 316 ग्राम स्मैक लेकर आ रहे दो आरोपियों शेर सिंह पुत्र डोरीलाल निवासी अलीगंज बरेली को गिरफ्तार किया था। एक अन्य मामले में 27 फरवरी 2021 को काठगोदाम पुलिस ने चैंकिग के दौरान कैलाश चंद्र पलड़िया पुत्र नारायण पलड़िया व कमल भट्ट पुत्र भोला दत्त भट्ट निवासी खैरोला भीमताल के पास से 1 किलो 940 ग्राम अवैध चरस बराबर कर दोनों को गिरफ्तार किया था।
मंगलवार को बचाव पक्ष की ओर से दोनों मामलों के तीन आरोपियों की जमानत अर्जी न्यायालय में पेश की गई। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पूजा साह ने आरोपियों को जमानत देने का विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने तीनों आरोपियों की जमानत खारिज कर दी।