नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय की कार्य परिषद (ईसी) के चार सदस्यों के लिये मंगलवार को हुए चुनाव में अधिवक्ता कैलाश जोशी, उक्रांद नेता व अधिवक्ता प्रकाश पांडे, डॉ0 सुरेश डालाकोटी व डॉ0 वी एस जीना विजयी घोषित हुए । इस चुनाव में कैलाश जोशी एक बार फिर सबसे पहले चुनाव जीतने वालों में थे ।
कार्य परिषद सदस्य पद हेतु प्रो. एसपीएस मेहता, डॉ. सुरेश डालाकोटी, डॉ. प्रकाश पांडे, कैलाश जोशी, केवल सती, वीरेंद्र जोशी, भूपेंद्र सिंह जीना और पृथ्वीपाल सिंह ने नामांकन करवाया था । जिसमें पृथ्वीपाल सिंह का नामांकन खारिज हो गया था। दोपहर बाद हुए मतदान व उसके तुरन्त बाद मतगणना हुई । जिसमें कैलाश जोशी सबसे पहले विजयी घोषित हुए । इसके अलावा डॉ. सुरेश डालाकोटी, डॉ. प्रकाश पांडे, और डॉ. भूपेंद्र सिंह जीना कार्य परिषद (ईसी) के सदस्य चुने गए। चुनाव में सीनेट के 15 सदस्यों के अलावा विभागाध्यक्ष, दो प्रोफेसर,दो एसोसियेट प्रोफेसर, डिग्री कॉलेजों के दो प्राचार्य आदि लोग मतदान करते हैं । चुनाव प्रक्रिया एच.एन.बी. गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक प्रो.अरुण सेनन के निर्देशन में संपादित हुई।
चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने में उप-कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभिराम पंत, सी.एस. पंत, प्रकाश पांडे द्वारा सहयोग किया गया।
– सभी निर्वाचित सदस्यों को कुलपति प्रो0 एन के जोशी, कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एच सी एस बिष्ट समेत विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है। कूटा के अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी सहित उनकी कार्यकारिणी ने भी कुमाऊं विश्व विद्यालय के नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है ।