खैरना/ नैनीताल  ।
       आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने बुधवार को खैरना,चमडिया, नावली, काकडी घाट से क्वारब तक 10 किलोमीटर  एनएच  के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया ।
     निरीक्षण  के दौरान  मौजूद एनएच के अधिकारी काम की गुणवत्ता व समयसीमा को लेकर  संतोषजन्म जवाब  नहीं दे पाए । जिस पर आयुक्त द्वारा एनएच एवं कांटेक्टर को कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए है कि समय व गुणवत्ता पारदर्शिता एव समय  के साथ  कार्यों  में तेजी लाएं और यदि 15 दिन में कलमठ,
जीएसपी  एव अन्य कार्यों में प्रगति नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
       आयुक्त  ने अधिशासी अभियंता अरुण कुमार को सख्त निर्देश दिए है प्रतिदिन कार्य में लगे श्रमिकों एवं कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट  फॉर्मेट पर व्हाट्सएप  के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । यदि कार्यों में  हीला-हवाली पाई गई तो कांटेक्टर पर पेनल्टी तय की  जाएगी। क्योंकि निर्धारित तिथि के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है । अब जो निर्माण कार्य किए जाएंगे फॉर्मेट एवं प्लान के तहत किए जाएंगे । कार्यों में किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए । जिसके लिए श्री रावत ने उप जिलाधिकारी कोस्या कुटोली राहुल शाह को निर्देश दिए है कि प्रतिदिन एनएच के कार्यों की मॉनिटरिंग करें । ताकि आम जनता को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसे जल्द से जल्द निजात मिल सके व समय पर कार्य पूर्ण हो सके।
       आयुक्त ने इस दौरान नीम करोली बाबा एवं प्राचीन शिव मंदिर  काकड़ीघाट के दर्शन कर वहां पर स्थानीय लोगों एवं पुजारी से मंदिर में आवश्यक व्यवस्थाएं  की जानकारी ली
         इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, उप जिलाधिकारी राहुल शाह , कांट्रेक्टर रविदास शर्मा, ए ई जेके पांडे, तहसीलदार मनीषा बिष्ट के साथ ही संबंधित अधिकारी  मौजूद थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page