नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार से अखंड रामायण पाठ,भजन कीर्तन के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं । जिनका पारायण बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर होगा ।
मंगलवार को अखंड रामायण पाठ से पूर्व गणेश पूजा व अन्य धार्मिक अनुष्ठान कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत की मौजूदगी में सम्पन्न हुए । इस मौके पर कुलपति प्रो.रावत सहित दीपक बिष्ट,पदम् सिंह बिष्ट,पुष्कर घनस्याल,नवीन उप्रेती,हयात सिंह मुख्य जजमान थे । जबकि पण्डित महेश जोशी,राजेश लोहनी,कमल जोशी ने विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान कराए ।
इन अनुष्ठानों के बाद अखंड रामायण पाठ शुरू हो गया । यहां अपरान्ह बाद प्रसाद वितरण भी हुआ ।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में कैलाश बिष्ट, कुंदन बिष्ट,नवल बिनवाल,दीपक जोशी,बलवंत बिष्ट,गोपाल नाथ गोस्वामी,महेंद्र पाल,राजेन्द्र जोशी, पीताम्बर मधुसूदन रतूड़ी,धीरज बिष्ट,दीपक मेलकानी,पवन सिंह,हिम्मत सिंह,सचिन बिष्ट,सुरेश चंद्र बिनवाल सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्य सहित कुमाऊं विश्व विद्यालय का समस्त स्टाफ जुटा है ।