नैनीताल ।  जिमखाना और डी एस ए द्वारा आयोजित  97वीं  अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा व नॉक आउट मुरादाबाद की टीमों ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया । आज का पहला मैच डीटीएल दिल्ली और आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीटीएल दिल्ली की टीम  20 ओवर के मैच में 14.4 ओवर में 80 रन बनाकर आउट हो गई । जिस में सर्वाधिक आलोक ने 29 और विजय ने 13 रनों का योगदान दिया ।  आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा की ओर से प्रशांत ने चार नवीन ने तीन चमन ने दो और यश ने एक खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया ।  जिसमें सर्वाधिक दीपक ने नाबाद 42 और सचिन ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया ।  दूसरा मैच यूपीएसआरटीसी नोएडा और नॉक आउट मुरादाबाद के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपीएसआरटीसी नोएडा ने 18.1 ओवर में 81 रन बनाकर आउट हो गई  । जिसमें मनीष ने 27 और आशीष ने 13 रनों का योगदान दिया । मुरादाबाद की ओर से अरबाज ने पांच, विकास , विपिन ने 2-2 नीतू ने एक खिलाड़ी को आउट किया  । जवाब में नॉकआउट मुरादाबाद की टीम ने 9.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमे चेतन ने 22 और कासिम ने 21 रनों का योगदान दिया । यूपीएसआरटीसी की ओर से वीरेंद्र, अंकित, चंद्रपाल, और विकास ने एक -एक खिलाड़ी को आउट किया आज के मैच के निर्णय शेखर साह, मोहित बिष्ट, गोपाल खेड़ा, मोहम्मद जावेद,  स्कोरर धीरज पांडे थे । प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे ।  पहला मैच एडवोकेट बॉस स्पोर्ट्स क्लब आगरा और डीडीए दिल्ली के मध्य और  दूसरा मैच 12:00 बजे जिला माउंट नैनीताल और यूपीएसआरटीसी लखनऊ के मध्य खेला जाएगा

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page