ज्योलीकोट ।  नैनीताल के समीपवर्ती ग्राम भलयूटी  स्थित देवी मंदिर में 7 दिवसीय श्रीमददेवी भागवत का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ । साथ ही सरियाताल स्थित सिधेश्वर  महादेव शिवालय में भी रामकथा का शुभारंभ किया गया । दोंनो धार्मिक आयोजनों में परंपरागत परिधानों के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के दौरान भजन कीर्तन से माहौल भक्ति पूर्ण हो गया । माता के जयकारों से सभी लोग आनंदित थे। व्यास हरीश शास्त्री के सानिध्य में होने वाले आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोग जी जान से जुटे हुए हैं । ग्राम भलयूटी देवी मंदिर 100 साल से ज्यादा पुराना बताया जाता है। जिसमें  लोगों की बेहद आस्था है,और यहां तीन वर्षों के अंतराल में श्रीमद्भागवत, देवीभागवत, राम कथा और अन्य धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। जिसकी सारी व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की जाती है । आज कलश यात्रा के दौरान मंदिर परिसर से होते हुए उक्त यात्रा ज्योलीकोट चौराहे तक पहुंच कर पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची । इस दौरान भारी यातायात दबाव के बावजूद यातायात व्यवस्था को चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार, बब्बू मियां,गोपाल टम्टा,और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कुशलता के साथ नियंत्रित करते हुए कलश यात्रा को संपन्न कराया । आयोजन समिति ने पुलिस कर्मियों द्वारा दिए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। नौ दिवसीय आयोजन का समापन हवन भंडारे शोभा यात्रा और प्रसाद वितरण के साथ 12 जून को किया जाएगा। रामकथा अमृत वर्षा में व्यास गुरदास महाराज ने शिवालय की शक्ति महिमा का गुणगान करते राम के नाम को सभी कष्टों को दूर करने और मोक्ष दायक बताते कहा कि राम नाम का अनवरत जप करना चाहिये।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page