पिछले दिनों उत्तराखण्ड के चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)के समीप तलवाड़ा गांव के जंगल में  पाकिस्तान का झंडा मिलने से स्थानीय प्रशासन व खुफिया विभाग सकते में आ गया था । इस झंडे में गुब्बारे भी लगे थे । साथ ही उसमें लाहौर बार एसोसियशन का बैनर भी था ।

खुफिया जांच में पता चला है कि  27 दिसंबर को लाहौर में एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इन्हें उड़ाया गया था, जिसकी फोटो लाहौर हाई कोर्ट के एक वकील ने सोशल मीडिया पर डाली हुई है साथ ही यह भी लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला है।
हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल ने 27 दिसम्बर को फेसबुक में एक वीडियो व फोटो अपलोड की हैं, उसमें लाहौर में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर उड़ाया जा रहा है।

ALSO READ:  अपडेट-:भीमताल के समीप हुये बस हादसे में गम्भीर घायलों को एअर एम्बुलेंस से ऋषिकेश भेज जाएगा । ।

उसके बाद एक जनवरी को फेसबुक पर एक और पोस्ट की है, जिसमें उसने लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला है। पाकिस्तान के इस अधिवक्ता की फेसबुक पोस्ट से भारतीय व उत्तरकाशी की खुफिया पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है । पहले इस जंगली इलाके में पाकिस्तानी झंडा मिलने से कई तरह जे कयास लगाए जाने लगे थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page