नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव 13 सितम्बर को होंगे । मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है ।
इस अधिसूचना के अनुसार 30 अगस्त देयकों के भुगतान की अंतिम तिथि होगी । 2 सितम्बर को सम्भावित मतदाता सूची में आपत्तियां दर्ज होंगी और 3 सितम्बर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी । 4 व 5 सितम्बर को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी और 6 सितम्बर को नामांकन होंगे । 9 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी ।
मुख्य चुनाव अधिकारी वीरेंद्र अधिकारी ने बताया कि 12 सितम्बर को अध्यक्ष व महासचिव पद के प्रत्याशी अधिवक्ताओं की आम सभा को सम्बोधित करेंगे और 13 सितम्बर को मतदान के बाद शाम को मतगणना होगी ।
इधर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिये सम्भावित प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया है ।