आज होगा भंडारे का आयोजन ।
नैनीताल । ठंडी सडक़ स्थित श्री मां पाषाण देवी मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन मौके पर मंगलवार (आज) बाबा नीम करौरी बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा साथ ही दोपहर बाद विशाल भंडारे के साथ तीन दिनी वार्षिकोत्सव का समापन होगा।
इससे पूर्व विगत दिवस मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से श्री गणेश पूजन, पंचागी कर्म,श्री राम चंद्र जी का परिवार पूजन के बाद अखंड रामायण पाठ शुरु हुआ,उसके बाद नीम करौरी बाबा जी की मूर्ति का फलाधिवास के बाद वस्त्राधिवास हुआ जबकि शाम को सात बजे से श्री मां पाषाण देवी की पंच आरती के बाद भजन कीर्तन हुए।
वार्षिकोत्सव समारोह में शाम को चार बजे श्यामखेत से पहुंचे शंकर महाराज जी का मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट समेत अन्य भक्तजनों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान शंकर महाराज ने अपने सभी भक्तों को अपना आर्शीवाद दिया साथ ही तीन दिनी वार्षिकोत्सव समारोह की सफलता की कामना की।
इन धार्मिक अनुष्ठानों को सफल बनाने में आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी, घनश्याम जोशी व अमित डालाकोटी भक्तिभाव से जुटे रहे जबकि अनुष्ठानों में यजमान के रुप में विनोद तिवारी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, मोहित साह, शैलेंद्र चौधरी,पंकज भट्ट व धीरज भट्ट सप्तनिक शामिल हुए जबकि अखंड रामायण पार्टी में गौरव जोशी, बसंत पांडे, रोहित भट्ट,कैलाश पलडिया,उदय बिष्ट, कुनाल, नवीन तिवारी, राजेश मिश्रा, प्रमोद सुयाल, नवीन चौधरी, पप्पू बिष्ट, दीपक मनराल, देवांश पंत, उत्कर्ष सती, जतिन सती, भगवान सिंह बिष्ट, आयुश भंडारी,गुलशन, मंजू रौतेला,किरन साह,शोभा तिवारी,गीता पांडे,हेमा पंत, कविता सती,गीता जोशी,रोशनी व अंजलि आदि भक्तजन भक्तिभाव से जुटे रहे।