भवाली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर भवाली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर शस्त्र पूजन की परंपरा का निर्वहन करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नित्यानंद ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया । कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर संघचालक कैलाश सुयाल ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने को “देशभक्ति का महापर्व” बताते हुवे पंच परिवतर्न ( शिक्षा, संस्कृति,समाज,अर्थ व पर्यावरण) पर कार्य करने का आवाहन स्वयंसेवको से किया । उन्होंने कहा कि संघ ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए समाज में सेवा, एकता और जागरूकता का कार्य किया है । वहीं नगर संघचालक राहुल कंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक टिकट और ₹100 मूल्य का स्मृति सिक्का जारी करने को “देश का सम्मान” बताते हुवे कहा कि संघ के कार्यकर्ताओं के साथ ही यह राष्ट्र के लिए भी गर्व का विषय है । वक्ताओं ने अपने विचारों के माध्यम से युवाओं से राष्ट्र सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की और संघ के आगामी 100 वर्षों को और अधिक सशक्त, संगठित और राष्ट्रोन्मुखी बनाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, नीमा बिष्ट, प्रमोद टंडन, सह संघचालक भुवन चंद्र, प्रमोद बिष्ट, प्रकाश आर्या, शिवांशु जोशी, राजेन्द्र कपिल, जुगल मठपाल, कंचन साह, हेम आर्या, शुभम कुमार, लोकेश पालीवाल, मुकेश गुरुरानी, दिनेश जोशी, एस कोरंगा, पंकज, वैभव, आनंद, अंकित कुमार, भाकुनी, उमा पढालनी, प्रगति जैन, सुधा आर्या, वर्षा आर्या, तनुजा बगडवाल, हेमा, ममता सहित अनेको स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

