नैनीताल। श्री श्री रवि शंकर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर, आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव, नैनीताल ने शनिवार को बी डी पांडे अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमें 86 रक्तदाताओं ने पंजीयन कराया साथ ही कई लोगों ने रक्तदान किया ।
इस अवसर पर संस्था ने अभी हाल में दिवंगत हुये स्व. मनमोहन सामंत को श्रद्धांजलि अर्पित की । जो नियमित रक्तदान करते थे।
इस अवसर पर नगर की नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल का रक्त बैंक में योगदान के लिए सम्मान किया किया गया साथ ही रक्तदाताओं को पौधे उपहार में दिए गए ।
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेशमा टंडन, सुनीता वर्मा, संगीता शाह,कविता गंगोला, सिम्मी अरोड़ा, प्रेमलता गोसाईं, पूजा शाही, बीना शर्मा, पूजा मल्होत्रा, मंजू नेगी, ममता शाह, शिखा शाह, कविता जोशी, कविता सनवाल, कामना कम्बोज, ज्योति मेहरा, वैशाली बिष्ट, निम्मी कीर, रमा तिवारी,उमा कांडपाल,सोनी अरोड़ा, वंदना मेहरा,संध्या तिवारी, किरण टंडन, विमला कफल्टिया, रीना सामंत, श्वेता अरोड़ा, नेहा डालाकोटी, मधु बिष्ट, मंजू बिष्ट, सोमा शाह और गौरव शामिल हैं।
बी डी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टी के टम्टा, रक्तकोष प्रभारी डॉ. प्रियांशु व अस्पताल स्टॉफ ने भी रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया ।