अल्मोड़ा । उत्तराखण्ड आशा फेसलिटेटर्स एवं आशा संगठन सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने मंगलवार को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सी एस मर्तोलिया को दिया गया
संगठन की पदाधिकारी श्यामा रावत,ममता वर्मा,रेखा आर्या व सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी द्वारा दिये गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से आशा फेसलिटेटर्स व आशाओं की विभिन्न मांगों का समाधान करने की मांग की गई है । ज्ञापन में बताया गया है कि आशा फेसलिटेटर्स व आशा वर्कर अपनी इन मांगों को लेकर 26 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं ।