अल्मोड़ा । उत्तराखण्ड आशा फेसलिटेटर्स एवं आशा संगठन सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने मंगलवार को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सी एस मर्तोलिया को दिया गया

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय की स्वर्ण पदक विजेता पूजा मिश्रा प्रशासनिक सेवा की कर रही है तैयारी । सेमेस्टर की स्नातक वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते हैं पूजा ने ।

 

संगठन की पदाधिकारी श्यामा रावत,ममता वर्मा,रेखा आर्या व सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी द्वारा दिये गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से आशा फेसलिटेटर्स व आशाओं की विभिन्न मांगों का समाधान करने की मांग की गई है । ज्ञापन में बताया गया है कि आशा फेसलिटेटर्स व आशा वर्कर अपनी इन मांगों को लेकर 26 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page