देहरादून । आशा फेसिलेटर व आशा वर्कर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघ की प्रदेश महामंत्री रेनु नेगी के नेतृत्व में स्वास्थ्य महानिदेशालय में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
इस दौरान रेनु नेगी ने कहा कि आशा फेसिलेटरों व आशा वर्कर्स को न तो शासनादेश के मुताबिक धनराशि का भुगतान हुआ और न हीं उन्हें समय पर मानदेय दिया जा रहा है । जबकि ये वर्कर्स पूरी निष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं । उन्होंने यथाशीघ्र आशा वर्कर्स के देयकों का भुगतान किया जाए ।
इस प्रदर्शन में आशा फेसिलेटर संघ की कार्यकारी अध्यक्ष कुमकुम चौहान,अर्पणा चौहान,दीपा गुसाईं,लक्ष्मी देवी,सुमित्रा चौहान,सरिता राना, कमला गुसाईं,अनिता रानी,पूजा शर्मा,हरि देवी, मंजू काला,बबली प्रजापति, वंदना,सुमित वर्मा,कांता, मीनू,उर्मिला सहित बड़ी संख्या आशा फेसिलेटर व आशा वर्कर शामिल थे ।