नैनीताल । नैनीताल नगर के सुनसान इलाकों में अराजक तत्वों और नशेडिय़ों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिले के पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने सख्ती बरती है।
स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों ने शिकायत की थी कि शाम ढलते ही नैनीताल शहर के कई सुनसान क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगता है जिससे न सिर्फ शांति व्यवस्था प्रभावित होती है बल्कि आमजन, खासकर महिलाओं और विद्यार्थियों में भय का वातावरण भी बन जाता है, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान मीणा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे स्थानों पर नियमित गश्त बढ़ाई जाए साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और नशे की हालत में पाए जाने पर उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
कप्तान मीणा ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायतें आ रही रही थी की शाम के समय आसपास के इलाकों में कुछ असामाजिक तत्व बैठते हैं व जो स्थानीय जनता के लोग हैं उस जगह से गुजरते है तो उन्हें परेशान किया जाता है और खुले में नशा करते हैं इन सभी का संज्ञान लेते हुए नैनीताल शहर के कई जगह चिन्हित किए हैं।
कहा कि सभी जगह पुलिस की टीम लगा दी गई हैं जितने असामाजिक तत्व हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कहा कि नशे के खिलाफ भी सखत कार्रवाई की जा रही है जो नशे को बेच रहें हैं, नैनीताल के मॉल रोड पर भी पुलिस टीम द्वारा ट्रैफि क नियमों पर भी चेकिंग अभियान चल रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा आगे भी लगातार यह अभियान जारी रखेगा।


