नैनीताल । नैनीताल भवाली मार्ग को खोलने के लिये पोकलैंड मशीन से ध्वस्त सड़क के स्थान पर पहाड़ी कटान कर सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है । पाईंस से करीब 200 मीटर आगे करीब 30 मीटर सड़क बह गई थी ।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिला प्रशासन व लोनिवि हल्के वाहनों के आवागमन हेतु खोलने के लिए प्रयासरत है । जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम की गतिविधियों, आईटीआई की सुरक्षा के दृष्टिगत लोनिवि भवाली द्वारा कार्य किया जा रहा हैं।
अधिशासी अभियंता लोनिवि भवाली दीपक गुप्ता स्वयं मौके पर अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर कटिंग का कार्य करवा रहे है। उन्होंने बताया कि हल्के वाहनों के लिए मोटरमार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।