भीमताल विकास खण्ड की पहल-: कूड़ा वाहन में बजने वाले पुराने गीत की जगह ग्रामीण महिला कलाकारों से नया गीत बनवाया । मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने इस नए गीत को किया लांच ।
नैनीताल । कूडा वाहनों में बजाये जाने हेतु स्थानीय कलाकारों द्वारा गाये गये स्वच्छता गीत का लोकापर्ण प्रमुख क्षेत्र पंचायत भीमताल डॉ0 हरीश बिष्ट द्वारा प्रतीक जैन (आई०ए०एस०) संयुक्त मजिस्ट्रेट…


