नगर पालिका परिषद्, नैनीताल द्वारा प्रकाशित उत्तराखण्ड गजट, 01 अप्रैल 2023, जिसमें व्यवसायिक लाईसेन्स शुल्क वसूली की ‘दरों का निर्धारण किया गया था, जिस पर होटल एशोसिएशन, नैनीताल के पत्र दिनांक 07.12.2023 के द्वारा उक्त दरों पर आपति
करते हुए दरें संशोधित किये जाने का निम्न विवरण के अनुसार अनुरोध किया गया था, तथा इसी गजट के बिन्दु सं० 12 में पालिका
बोर्ड, द्वारा दरें पुनरीक्षित न होने तक प्रत्येक तीन वर्ष पश्चात् 25 प्रतिशत का वृद्धि के स्थान पर दर पुनरीक्षित न हाने तक प्रत्येक वर्ष पश्चात् 12.5 प्रतिशत की वृद्धि हेतु उल्लेख किया गया है।
प्रस्तावित दरें

इस प्रस्तावित दरों में किसी को आपत्ति हो तो वह 15 दिन के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है ।